जामताड़ा: कौन बनेगा करोड़पति केबीसी कंपनी के नाम से एक साइबर ठग ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को लाखों का चूना लगा दिया. साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी से लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली.
जिले के मिहिजाम छाता बंगाल में हरी नाथ राय से साइबर ठग ने कौन बनेगा करोड़पति कंपनी के नाम से लॉटरी लगने का लालच देकर करीब 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त हरि नाथ राय के पास मोबाइल नंबर 91 3015 903 506 से फोन आया और कहा कि मोहम्मद अली बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति केबीसी अमिताभ बच्चन कंपनी से. उन्हें साइबर ठगों ने बताया कि उनके नाम से दो करोड़ 54 लाख रुपया का लॉटरी लगी है, जिसको लेने के लिए 16 हजार जमा करना होगा, तब उन्हें लॉटरी का पैसा भेज दिया जाएगा. लालच में आकर हरि नाथ ने साइबर ठग के खाते में 16 हजार 200 जमा कर दिया. कुछ दिन बाद फिर साइबर ठगों ने उनसे 10 हजार रुपये ठग लिए. इस तरह से साइबर अपराधियों ने उनसे 1 लाख 10 हजार रुपये ठग लिया.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का छापामार अभियान, शिकंजे में 6 साइबर अपराधी
कर्ज लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी साइबर ठगों को देते रहे पैसे
बताया जाता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी साइबर ठगी के जाल में पूरी तरह फंस गए और 2 करोड 54 हजार के लॉटरी के लालच में आकर उन्होंने कर्ज लेकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह को बताए अनुसार पैसा जमा कराते गए और अपना सब कुछ गंवा बैठे. जब लॉटरी का पैसा नहीं मिला तब जाकर उनकी आंखें खुली और जामताड़ा साइबर थाना में लिखित शिकायत की. साइबर ठगी का शिकार हुआ हरीनाथ राय ने जानकारी बताया कि कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन कंपनी से मोहम्मद अली नाम के व्यक्ति ने फोन किया और से बताया गया कि 2 करोड़ 54 लाख की लॉटरी लगी है, इस लालच में आकर उन्होंने 1 लाख 10 हजार रुपये दे दिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.