ETV Bharat / state

Cyber Crime: फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी कर रहे साइबर अपराध

साइबर अपराधी ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. जामताड़ा में फेसबुक अकाउंट हैक कर ठग का मामला सामने आया है. कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं.

cyber-criminals-cheating-by-hacking-facebook-accounts-in-jamtara
फेसबुक अकाउंट हैक
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:56 PM IST

जामताड़ाः ये जिला पूरे देश में साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. जहां साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. इन दिनों साइबर अपराधी लोगों का फेसबुक अकाउंट हैक कर फर्जी तरीके से पैसे की मांग कर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. जिसका शिकार आम लोग हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, अपराधियों के निशाने पर आम से खास आदमी

ताजा मामला जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक तपन दत्ता नाम के व्यक्ति का सामने आया है. जिसका फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधी ने फर्जी तरीके से पैसे की मांग की. जब इसका पता पीड़ित को चला तो उसने इसकी शिकायत जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को दी. तपन दत्ता ने बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कैसे किया और उनके साथियों से पैसे की मांग की जा रही थी. इसका पता उसके दोस्तों ने फोन कर जानकारी दी. तब जाकर तपन ने इसकी शिकायत दर्ज की.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा में बढ़ते साइबर अपराध और साइबर अपराधियों की ओर से फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसको लेकर जामताड़ा के भाजपा नेता प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इसे पुलिस प्रशासन से गंभीरता से लेने को कहा है.

cyber-criminals-cheating-by-hacking-facebook-accounts-in-jamtara
पीड़ित का आवेदन

जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोहनलाल भगवान ने बढ़ते साइबर अपराध को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वकील पीड़ित के पक्ष में केस लड़कर इंसाफ दिलाने की कोशिश करता है. लेकिन पुलिस की चूक की वजह से इंसाफ नहीं मिल पाता, जिससे साइबर अपराधी बच निकलते हैं और दोबारा अपराध में लिप्त हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल वेबसाइट हैकिंग मामले में FIR दर्ज, जारी किए गए थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण

साइबर के मामले में जामताड़ा पूरे देश में चर्चित है. साइबर अपराध से जामताड़ा को मुक्त कराने और साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. छापामारी कर साइबर अपराधी को पकड़ा भी जा रहा है. इसके बावजूद साइबर अपराध में कमी नहीं आ रही है और लगातार साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

जामताड़ाः ये जिला पूरे देश में साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. जहां साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. इन दिनों साइबर अपराधी लोगों का फेसबुक अकाउंट हैक कर फर्जी तरीके से पैसे की मांग कर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. जिसका शिकार आम लोग हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, अपराधियों के निशाने पर आम से खास आदमी

ताजा मामला जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक तपन दत्ता नाम के व्यक्ति का सामने आया है. जिसका फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधी ने फर्जी तरीके से पैसे की मांग की. जब इसका पता पीड़ित को चला तो उसने इसकी शिकायत जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को दी. तपन दत्ता ने बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कैसे किया और उनके साथियों से पैसे की मांग की जा रही थी. इसका पता उसके दोस्तों ने फोन कर जानकारी दी. तब जाकर तपन ने इसकी शिकायत दर्ज की.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा में बढ़ते साइबर अपराध और साइबर अपराधियों की ओर से फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसको लेकर जामताड़ा के भाजपा नेता प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इसे पुलिस प्रशासन से गंभीरता से लेने को कहा है.

cyber-criminals-cheating-by-hacking-facebook-accounts-in-jamtara
पीड़ित का आवेदन

जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोहनलाल भगवान ने बढ़ते साइबर अपराध को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वकील पीड़ित के पक्ष में केस लड़कर इंसाफ दिलाने की कोशिश करता है. लेकिन पुलिस की चूक की वजह से इंसाफ नहीं मिल पाता, जिससे साइबर अपराधी बच निकलते हैं और दोबारा अपराध में लिप्त हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल वेबसाइट हैकिंग मामले में FIR दर्ज, जारी किए गए थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण

साइबर के मामले में जामताड़ा पूरे देश में चर्चित है. साइबर अपराध से जामताड़ा को मुक्त कराने और साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. छापामारी कर साइबर अपराधी को पकड़ा भी जा रहा है. इसके बावजूद साइबर अपराध में कमी नहीं आ रही है और लगातार साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.