जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में कुल सात साइबर अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए हैं. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से काफी संख्या में Fake Sim Card, ATM Card, नकद समेत एक चार पहिया वाहन मिला है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, उन्हीं की जुबानी जानिए कैसे करते थे ठगी
साइबर अपराध का जाल पूरे जामताड़ा जिला में फैल चुका है. साइबर अपराध के अड्डे पर साइबर थाना की पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही है. इसी के तहत रविवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के साइबर अपराध के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया गया. जहां साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गए साइबर अपराधियों में संदीप मंडल, सुभाष मंडल, विनोद कुमार मंडल, आनंद देव मंडल, विवेक कुमार सिंह, विक्रम मंडल, रंजीत मंडल शामिल हैं.
जामताड़ा साइबर थाना की इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 21 फर्जी सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, 8 हजार 985 नकद समेत एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.
साइबर थाना में मामला दर्ज
पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के साथ जामताड़ा जेल भेज दिया है. साइबर थाना की पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. फतेहपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध सक्रिय हैं और साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. जिसे लेकर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया, जहां से सात साइबर अपराधी पकड़े गए. हालांकि साइबर थाना की पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा.