जामताड़ा: जिला में साइबर थाना पुलिस लगातार अपराध पर नकेल कसने के मुहिम चला रही है बावजूद इसके अपराध कम नहीं हो रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद बांस के झाड़ में साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे.
साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के घोषबाद गांव में गुप्त सूचना के बाद बांस की झाड़ में छापेमारी की गई. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. साइबर थाना पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से मोबाइल और फर्जी सिम भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:- जाली नोट के कॉरिडोर के रूप में हो रहा है झारखंड का इस्तेमाल, पुलिस की उड़ी नींद
जामताड़ा साइबर के मामले में काफी चर्चित है और साइबर अपराध का हब बन चुका है. आए दिन साइबर थाना पुलिस इससे जुड़े किसी न किसी अपराधी को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने में भी नहीं चूक रहे हैं. जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अन्य पदाधिकारियों द्वारा कार्यशाला और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद इसके साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है.