जामताड़ा: साइबर अपराधी की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस जामताड़ा पहुंची (Chhattisgarh Police in Jamtara). जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के झुलवा गांव में छापामारी की और मुकेश मंडल नाम का एक साइबर अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया (Cyber criminal Arrested). पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 35 हजार नगद समेत फर्जी मोबाइल सिम और लैपटॉप बरामद किया है. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधी को छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में रेस्टोरेंट चला रहा था साइबर अपराधी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप
छत्तीसगढ़ सुपौल स्मृति नगर में है मामला दर्ज: साइबर अपराधी मुकेश मंडल के खिलाफ छत्तीसगढ़ सुपौल भिलाई ओपी स्मृति नगर थाने में मामला दर्ज है. जिसने बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर पुष्पेंद्र गजेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए ठगी कर ली. इसे लेकर मामला दर्ज किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस तफ्तीश में जुटी और साइबर अपराध के तलाश में जामताड़ा पहुंची.
छत्तीसगढ़ दुर्ग क्राइम ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी: छत्तीसगढ़ दुर्ग क्राइम ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी ने पकड़े गए साइबर अपराध के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्मृति नगर ओपी सुपौल में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें पुष्पेंद्र गजेंद्र नाम के व्यक्ति से साइबर अपराधी मुकेश मंडल और उसके सहयोगी द्वारा बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर करीब 1 लाख 48 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. जिसके तफ्तीश में जामताड़ा पहुंच मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अन्य अपराधी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.