जामताड़ाः महाअष्टमी को लेकर जिले के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कोरोना नियमों को ताक पर रख कर महाअष्टमी की पूजा करने को लेकर दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखने को मिल रही है. श्रद्धालु दुर्गा मंदिरों में आस्था और विश्वास के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित किए.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के उपचुनाव में नहीं आएंगे राहुल गांधी, भूपेश बघेल और सचिन पायलट करेंगे प्रचार
दुर्गा की शक्ति से दुष्ट का नाश
दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया है कि मां दुर्गा की शक्ति की पूजा है. इस दुर्गा की शक्ति से ही दुष्ट नाश हुए हैं. दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना था कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन कर पूजा कराई गई. मां दुर्गा की शक्ति से कोरोना भी देश से चला जाएगा. फिर से मां दुर्गा की पूजा काफी धूमधाम और श्रद्धा के साथ की जाएगी.