जामताड़ाः शहर के एक निजी बैंक में करोड़ों रुपये का अवैध ट्रांजैक्शन के मामले का रहस्य अब तक राज ही है. दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस गुत्थी को सुलझी नहीं पाई है. पुलिस अभी तक यह पता लगाने में सफल नहीं हो पायी है कि लगभाग 6 करोड़ का लेनदेन कहां से किसके द्वारा किया जा रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News:जामताड़ा के निजी बैंक में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी, सेल्स मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
निजी बैंक से करोड़ों का अवैध लेनदेनः जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के एक निजी बैंक में 7 चालू खाता में अवैध रूप से लगभग करोड़ों रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है. पुलिसिया जांच में दो सप्ताह बीत गये हैं लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पायी है. पुलिस अभी तक यह पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है कि इतने भारी रकम किसके द्वारा कहां से कैसे निकासी की गई. पैसा कहां से कौन भेज रहा था और निकासी कैसे की गई और इसमें कौन-कौन शामिल है.
7 चालू खाता से 6 करोड़ की लेनदेन और अवैध निकासीः बताया जाता है कि निजी बैंक में 7 चालू खाता खोला गया, इसमें एक होमगार्ड जवान और 6 साधारण ग्रामीण हैं. 25 हजार डिपोजिट करके खाता खोला गया. अब साधारण आदमी 25 हजार की रकम देकर चालू खाता कैसे खोलता है और उसके खाते में करोड़ों रुपए पैसे आते हैं और निकासी भी हो जाती है. एक साधारण आदमी के चालू खाता में इतनी बड़ी रकम कैसे आती है कैसे निकासी हो जाती है यह एक सवाल पैदा करता है. जब मामले का भंडाफोड़ होने लगा तब पुलिस के सामने बात आई और मामला दर्ज हुआ है.
2 गिरफ्तार, फिर भी हाथ खालीः इस मामले में पुलिस द्वारा फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिसमें एक बैंक का सेल्स मैनेजर है तो एक खाता खुलवाने वाला दलाल बताया जा रहा है. जबकि अन्य इसमें शामिल अभियुक्त अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के अधिकारी दोनों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षकः इस मामले को लेकर जब जामताड़ा जिला पुलिस कप्तान से संपर्क साधा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर फिलहाल अनुसंधान की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया इतनी बड़ी रकम हवाला की हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मामले में बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है जो भी इसमें शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. कब तक अनुसंधान पूरी कर ली जाएगी मामले की गुत्थी सुलझा लिया जाएगा, इस पर कोई समय सीमा पुलिस अधीक्षक द्वारा नहीं बताया गया.
करोड़ों रुपए के हुए अवैध ट्रांजैक्शन के मामले में बताया जाता है कि इसमें हैदराबाद गुजरात अन्य राज्यों से भारी भरकम राशि का लेनदेन किया गया है. इसमें अगर पुलिस बारीकी से अनुसंधान करें तो पैसों की बड़ी हेराफेरी का मामला का खुलासा हो सकता है.