जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुबदूडीह और मुरलीडीह गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में पियारी मंडल, इजहार अंसारी, मुजाहिद अंसारी और सफल अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन, 31 फर्जी सिम कार्ड और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस को गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कुरियर सर्विस के नाम पर और एनिमल सेवा के नाम पर करते थे साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी कुरियर सर्विस के नाम पर गूगल सर्च इंजन पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर देकर लोगों को चूना लगाते थे. साथ ही गूगल में एनिमल सेवा के नाम पर वेबसाइट बनाकर अपना मोबाइल नंबर दे रखा था. यह सेवा देने के नाम पर लोगों को झांसा देकर पहले 10 रुपए अपना लिंक शेयर कर मंगवाते थे और इस माध्यम से पैसा डालने वाले की गोपनीय जानकारी चुरा लेते थे. इसके बाद संबंधित व्यक्ति के खाते से रुपए उड़ा देते थे. पुलिस की पूछताछ में साइबर अपराधियों ने यह बात स्वीकार कर ली है.
राजस्थान और गुजरात के लोगों से भी की है साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधियों द्वारा राजस्थान और गुजरात राज्य के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. इसके सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने अब तक चार से पांच लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.
साइबर डीएसपी ने दी जानकारीः जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी मांजरुल होदा ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी निकल कर सामने आयी है. साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
प्रतिबिंब ऐप साबित हुआ कारगर, जामताड़ा में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, गूगल ऐड और यूट्यूब कंपनी का आदमी बताकर करते थे ठगी