जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने जामताड़ा के करमाटांड़ और नरायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधियों में शहादत अंसारी, रिजवान अंसारी, राकेश कुमार मंडल, विकास कुमार मंडल और अशोक दास शामिल है.गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने नगद, मोबाइल, सिम कार्ड और बाइक बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 25 हजार रुपए नगद, 18 मोबाइल, 21 फर्जी सिम, एक बाइक और एक लैपटॉप बरामद किया है.
नए तरीके से साइबर अपराधी ठगी की वारदात को देते थे अंजामः पकड़े गए साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी को अंजाम देते थे. जिसका खुलासा पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में किया है. बताया जाता है कि पकड़े गए साइबर अपराधी यूट्यूब चैनल पर एयरटेल पेमेंट बैंक और अन्य बैंकों का कस्टमर केयर का नंबर का शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल वालों से संपर्क करते थे. यूट्यूबरों को वीडियो के माध्यम से सब्सक्राइबर बढ़ने का लालच देते थे और पेमेंट कराते थे. जिसके बाद बैंक डिटेल धोखे से हासिल कर ठगी कर लेते थे.
खुद को यूट्यूब का स्टाफ बताकर करते थे ठगीःसाइबर अपराधी यूट्यूबरों को फोन करते थे और खुद को यूट्यूब का स्टाफ बताते थे. यूट्यूबरों से कहते थे कि एक वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर चलाएंगे. जिससे आपका सब्सक्राइबर बढ़ जाएगा. इस पर यूट्यूबर साइबर ठगों को झांसे में आ जाते थे. इसके बाद साइबर अपराधी वीडियो चलाने के एवज में पेमेंट कराते थे. इस दौरान सारा डिटेल शेयर कर एपीके फाइल भेजते थे और डाउनलोड करा लेते थे. जिससे संबंधित यूट्यूबर का सारा डिटेल्स प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद यूट्यूबरों के खाते से आसानी से रुपए उड़ा देते थे. इसके साथ ही गूगल में ऐड के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर भी साइबर ठगी को अंजाम देते थे.
फरार साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गिरोह और कितने साइबर अपराधी शामिल हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है. साथ ही फरार साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम में संलिप्त आठ अपराधी गिरफ्तार