जामताड़ा: कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने जामताड़ा जिला को 50 लाख राशि मुहैया कराया है. जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.
50 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई
उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए 50 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसकी अग्रिम निकासी की स्वीकृति प्राप्त होते ही इस क्षेत्र में आवश्यक कार्य के लिए खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना खतरा: सुबह से ही ड्यूटी पर पुलिस, कर रही लोगों को अलर्ट, आप भी दें साथ
पूरे राज्य में लॉक डाउन है
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. जिसे लेकर जिले में सभी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान बंद कर दी गई हैं.