जामताड़ा: सर्दी के मौसम को देखते हुए जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को कुल 8 जगह कैंप लगाकर सैंपल लिए गए. इस दौरान दो पॉजिटिव केस मिले.
जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले के कुल 8 जगहों पर कोरोना की जांच के लिए कैंप लगाया. इस दौरान लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की गई. जांच अभियान में दो पॉजिटिव केस मिले. जामताड़ा में पॉजिटिव केस की संख्या 1204 है, जिसमें से 1187 ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन : केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर
वर्तमान में कुल एक्टिव मामले 17 हैं. मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि जामताड़ा में अब 17 एक्टिव केस ही रह गए हैं. संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. सर्दी में संक्रमण अधिक न फैले, इसके लिए कैंप लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.