ETV Bharat / state

चिरेका ने 300वां रेल इंजन देश को किया समर्पित, 86 दिनों में बनाए 150 इंजन - An achievement for the factory

चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने रेल इंजन निर्माण कार्य की तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए, अब तक 300 रेल इंजन का उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है. चिरेका के महप्रबंधक ने इस उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को बधाई दी है.

Chireka dedicates 300th rail engine to the country
चिरेका ने 300वां रेल इंजन देश को किया समर्पित
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:58 AM IST

जामताड़ा: चितरंजन रेल इंजन कारखाना(चिरेका) ने रेल इंजन निर्माण कार्य की तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए, अब तक 300 रेल इंजन का उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में बनाए गए 300वें रेल इंजन, डब्लूएजी-9/एचसी (33089) को चिरेका से रवाना कर देश सेवा के लिए समर्पित किया गया.

चिरेका ने 300वां रेल इंजन देश को किया समर्पित
चिरेका ने रेल इंजन निर्माण कार्य में लगातार अपने विकास की ओर निरंतर अग्रसर है. रेलवे इंजन उत्पादन कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहा है. इसी कड़ी में अपने उत्पादित 300वां रेल विद्युत इंजन राष्ट्र को समर्पित किया. चिरेका ने तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए. अब तक 300वें रेल इंजन का उत्पादन करने में सफल रहा है.

215 कार्य दिवस में 300वें रेल इंजन का किया उत्पादन
चिरेका की ओर से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान मात्र 215 कार्य दिवसों में अब तक 300वें रेल इंजन का उत्पादन कार्य सफलता पूर्वक किया गया हैं. पहले 150 रेल इंजन 129 दिनों में और इसके बाद 150वां रेल इंजन सिर्फ 86 दिनों में तैयार किया गया. उल्लेखनीय है कि आखिरी 50वां रेल इंजन सिर्फ 27 कार्य दिवसों में जबकि 100 रेल इंजन 62 कार्य दिवसों में तैयार हुए.

यो भी पढ़ें- पहली सीएसआर नीति को हेमंत सरकार ने दी है मंजूरी, कैसे और किसको मिलेगा फायदा, पढ़ें रिपोर्ट

वर्तमान वित्तीय वर्ष (2020-21) के शुरुआत में 100 रेल इंजन, 8 सितंबर 2020 तक 102 कार्यदिवसों में 200 रेल इंजन 23 नवंबर 2020 तक 159 कार्य दिवसों में चिरेका की कार्य कुशल टीम की ओर से पहले ही निर्मित किया जा चुका है. जो चितरंजन रेल इंजन कारखाना के लिए एक उपलब्धि है. चिरेका के महप्रबंधक ने इस उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को बधाई दी है.

जामताड़ा: चितरंजन रेल इंजन कारखाना(चिरेका) ने रेल इंजन निर्माण कार्य की तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए, अब तक 300 रेल इंजन का उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में बनाए गए 300वें रेल इंजन, डब्लूएजी-9/एचसी (33089) को चिरेका से रवाना कर देश सेवा के लिए समर्पित किया गया.

चिरेका ने 300वां रेल इंजन देश को किया समर्पित
चिरेका ने रेल इंजन निर्माण कार्य में लगातार अपने विकास की ओर निरंतर अग्रसर है. रेलवे इंजन उत्पादन कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहा है. इसी कड़ी में अपने उत्पादित 300वां रेल विद्युत इंजन राष्ट्र को समर्पित किया. चिरेका ने तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए. अब तक 300वें रेल इंजन का उत्पादन करने में सफल रहा है.

215 कार्य दिवस में 300वें रेल इंजन का किया उत्पादन
चिरेका की ओर से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान मात्र 215 कार्य दिवसों में अब तक 300वें रेल इंजन का उत्पादन कार्य सफलता पूर्वक किया गया हैं. पहले 150 रेल इंजन 129 दिनों में और इसके बाद 150वां रेल इंजन सिर्फ 86 दिनों में तैयार किया गया. उल्लेखनीय है कि आखिरी 50वां रेल इंजन सिर्फ 27 कार्य दिवसों में जबकि 100 रेल इंजन 62 कार्य दिवसों में तैयार हुए.

यो भी पढ़ें- पहली सीएसआर नीति को हेमंत सरकार ने दी है मंजूरी, कैसे और किसको मिलेगा फायदा, पढ़ें रिपोर्ट

वर्तमान वित्तीय वर्ष (2020-21) के शुरुआत में 100 रेल इंजन, 8 सितंबर 2020 तक 102 कार्यदिवसों में 200 रेल इंजन 23 नवंबर 2020 तक 159 कार्य दिवसों में चिरेका की कार्य कुशल टीम की ओर से पहले ही निर्मित किया जा चुका है. जो चितरंजन रेल इंजन कारखाना के लिए एक उपलब्धि है. चिरेका के महप्रबंधक ने इस उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.