जामताड़ा: नन बैंकिंग कंपनी यानी चिटफंड कंपनी की ओर से जिला के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है. इस मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम जामताड़ा पहुंची है. तीन सदस्यीय टीम 7 सितंबर तक जिला में कैंप करेगी और मामले की जांच करेगी.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, राशि दोगुनी करने के नाम पर कर रहा था ठगी
जामताड़ा में सीबीआई की टीम
चिटफंड कंपनी की ओर से करोड़ों रुपया की ठगी और घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम जांच करने जामताड़ा पहुंची है. ये टीम ठगी की शिकार लोगों से पूछताछ करेगी. इसके अलावा उनसे साक्ष्य जुटाने की कोशिश करेगी. जिला में सैकड़ों लोग कंपनी से ठगे गए हैं.
जांच के क्रम में घोटाले की रकम ज्यादा बढ़ने की संभावना
सीबीआई की ओर से लगाए कैंप में चिटफंड कंपनी घोटाले की जांच के दौरान ठगी की रकम बढ़ने की भी संभावना है. ऐसी आशंका जताई जा रही है है कि जांच के दौरान काफी संख्या में शिकायतकर्ता चिटफंड कंपनी की ओर से किए गए ठगी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. जिससे ठगी की राशि में इजाफा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सीबीआई के अधिकारी ने दी जानकारी
सीबीआई के अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जामताड़ा थाना में मातृभूमि कंपनी के एजेंट्स की ओर से राशि दोगुना करने के नाम पर लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी का शिकायत दर्ज है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं. लेकिन जांच में पता चल रहा है कि इससे कहीं ज्यादा रुपए की ठगी हुई है. इसलिए पीड़ितों को बुलाया जा रहा है ताकि सभी से जानकारी इकट्ठा की जाए.
सीबीआई के कैंप में पहुंच रहे शिकायतकर्ता
जामताड़ा थाना में सीबीआई की टीम चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है. इस क्रम में कई शिकायतकर्ता भी इस चिटफंड कंपनी घोटाले के शिकार हुए सीबीआई की जांच कैंप में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. सीबीआई के कैंप में शिकायत करने पहुंचे एक पीड़ित ने बताया कि तीन-चार साल में पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर गांव के ही एक एजेंट ने उसे मातृभूमि नन-बैंकिंग चिटफंड कंपनी में इन्वेस्ट कराया, पर आज तक पैसा नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- चिटफंड ठगी के शिकार के लिए CBI लगाएगी कैंप, पीड़ितों के लिए जारी किया मोबाइल नंबर
क्या है मामला
जामताड़ा में 2012-14 में कई चिटफंड कंपनी नन बैंकिंग कंपनी खुली. कंपनी की ओर से लोगों को कम समय में पैसा दोगुना देने का लालच और प्रलोभन देकर पैसे का ठगी की गई. कई लोग इस कंपनी की ठगी का शिकार हुए. करोड़ों रुपए चिटफंड कंपनी की ओर से घोटाला किया गया और लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई है. इस मामले की सीबीआई जांच में इसके परत-दर-परत खुलासा होने के आसार हैं.