जामताड़ा: जिले में काफी इंतजार के बाद बंद पड़ा ब्लड बैंक शुरू हो पाया. ब्लड बैंक की शुरुआत होने से लोगों को सुकून मिला था कि अब खून को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा. काफी उत्साह के साथ ब्लड बैंक का उद्घाटन भी किया गया और लोग इस ब्लड बैंक में अपना स्वेच्छा से ब्लड दान भी कर रहे हैं, लेकिन ब्लड बैंक 24 घंटे के बजाय रात 10:00 बजे तक ही खुल रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रात में आपात स्थिति में ब्लड जरूरत पड़ने पर लोगों को भटकना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं:- 3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी
ब्लड बैंक में तकनीशियन की कमी
सिविल सर्जन आशा एक्का ने बताया कि कोविड-19 को लेकर तकनीशियन की नियुक्ति कर दी गई है, इसकी कमी के कारण ही 24 घंटे तक ब्लड बैंक नहीं खुल रहा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर खून उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को जरूरत है तो फोन से संपर्क करने पर ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध करा दिया जाएगा, जल्द ही ब्लड बैंक में 24 घंटे की सेवा चालू कर दी जाएगी.