जामताडा: पूर्व कृषि मंत्री और सारठ विधानसभा के भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 8 महीना सरकार बने हुए बीत गए हैं, लेकिन सरकार ने कोई वादा अभी तक पूरा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-महामारी खत्म करने के लिए महिलाएं कर रही 'कोरोना माई' की पूजा, नदी किनारे की जा रही पूजा
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से किसानों को 2 लाख तक का ऋण माफ करने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था और रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी वह वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपनी कमी को छिपाने के लिए कोरोना का बहाना बना रही है और केंद्र सरकार पर पल्ला झाड़ रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. अब तक कोई काम जनता का नहीं हो पाया है. सरकार का 1 साल पूरा होने में सिर्फ 4 महीना रह गया है. 1 साल पूरा होने के बाद भाजपा सरकार पर हमला करने का काम करेगी.