ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की मांग

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:28 AM IST

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां जामताड़ा परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई और प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर शुरू करने की मांग की.

Babulal Marandi's Santhal visit
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार से रांची में फिर से कोविड अस्पताल शुरू करने और प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की मांग की है. मरांडी संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा पहुंचने पर जामताड़ा परिसदन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगीराज्य में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गहरी चिंता जताई है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. बाबूलाल मरांडी ने रांची में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते फिर से 5 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शुरू करने की मांग की है. साथ-साथ प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की है. ताकि गरीबों का इलाज ठीक से हो सके. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से पहले कोरोना फैल रहा है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को चाहिए कि रांची में जो पहले से पांच डेडिकेट अस्पताल शुरू किए गए थे, उसे फिर से चालू करें. उन्होंने प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली-पानी और शौचालय की प्रापर सुविधा मुहैया कराएं.निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ 'लूट'भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने महामारी में सरकार पर निजी अस्पताल के भरोसे होने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण राज्य में फैल रहा है, उस तरह से सरकार गंभीर दिख नहीं रही है. सरकार महामारी से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए निजी अस्पताल के भरोसे है. यहीं निजी अस्पतालों में लोगों के साथ 'लूट' किए जाने का आरोप लगाया.तमाड़ का इतिहास मधुपुर में दोहराने का दावाबाबूलाल मरांडी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव तमाड़ का इतिहास दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो हर्ष तमाड़ में शिबू सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुआ था, वही हर्ष मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मंत्री को हराने से होगा. बाबूलाल मरांडी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में पूरी तरह से एनडीए की जीत का दावा किया.

जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार से रांची में फिर से कोविड अस्पताल शुरू करने और प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की मांग की है. मरांडी संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा पहुंचने पर जामताड़ा परिसदन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-लातेहार में बिना पूंजी लगाए अच्छी कमाई कर रहे ग्रामीण, महुआ के सहारे कट रही जिंदगीराज्य में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गहरी चिंता जताई है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. बाबूलाल मरांडी ने रांची में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते फिर से 5 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शुरू करने की मांग की है. साथ-साथ प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की है. ताकि गरीबों का इलाज ठीक से हो सके. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से पहले कोरोना फैल रहा है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को चाहिए कि रांची में जो पहले से पांच डेडिकेट अस्पताल शुरू किए गए थे, उसे फिर से चालू करें. उन्होंने प्रखंड स्तर पर कोरोना सेंटर की व्यवस्था करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली-पानी और शौचालय की प्रापर सुविधा मुहैया कराएं.निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ 'लूट'भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने महामारी में सरकार पर निजी अस्पताल के भरोसे होने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण राज्य में फैल रहा है, उस तरह से सरकार गंभीर दिख नहीं रही है. सरकार महामारी से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए निजी अस्पताल के भरोसे है. यहीं निजी अस्पतालों में लोगों के साथ 'लूट' किए जाने का आरोप लगाया.तमाड़ का इतिहास मधुपुर में दोहराने का दावाबाबूलाल मरांडी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव तमाड़ का इतिहास दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो हर्ष तमाड़ में शिबू सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुआ था, वही हर्ष मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मंत्री को हराने से होगा. बाबूलाल मरांडी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में पूरी तरह से एनडीए की जीत का दावा किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.