जामताडा: जिला में तीन दिवसीय 75 किलोमीटर कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी की गौरव यात्रा (azadi ki gaurav yatra) निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साह के साथ भाग लिया. दूसरी ओर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के कैश कांड में फंसे रहने और पार्टी द्वारा उन्हें निलंबित करने के कारण उनके समर्थकों के एक खेमे ने विरोध जताया और वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय हुए शामिल
जामताड़ा में 12 से लेकर 14 तारीख तक 3 दिन तक चलने वाले आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी (gaurav yatra of Congress) के कार्यकर्ताओं ने मिहिजाम से किया. मिहिजाम इंदिरा चौक से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक ने आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ किया. जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी (Former Minister KN Tripathi) ने इस गौरव यात्रा का शुभारंभ किया. इस गौरव यात्रा में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक हाथ में तिरंगा लिए हुए काफी जोश और उल्लास के साथ चलते नजर आए.
कांग्रेस देश को मजबूत और सशक्त बनाने को लेकर प्रयासरतः जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री और गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने तिरंगा यात्रा पार्टी द्वारा निकाली गयी. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर पार्टी गौरव यात्रा निकाली गयी है. जिसे लेकर जामताड़ा में 12 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक पूरे जिले में यात्रा निकाली जाएगी, यह यात्रा 14 अगस्त को संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि 75 साल से कांग्रेस पार्टी देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से प्रयासरत है.
इरफान अंसारी खेमा ने जताई नाराजगीः जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) के कैश कांड में फंसे रहने के कारण कार्यक्रम में उनके समर्थकों की दिलचस्पी कम देखने को मिली. इसके साथ ही पार्टी द्वारा विधायक को निलंबित किए जाने को लेकर उनके समर्थक का एक खेमा द्वारा विरोध जताया गया. विधायक के समर्थकों का एक खेमा पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उनका कहना है कि जब तक विधायक इरफान अंसारी बाइज्जत बरी नहीं हो जाते हैं तब तक पार्टी के कोई कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.