जामताड़ा: मिहिजाम के हासीपहाड़ी में लाखों रुपयों की लागत से बना आयुष औषधालय भवन हाथी का दांत साबित हो रहा है. लाखों रुपय खर्च करके भवन तो बना दिया गया, लेकिन आजतक चालू नहीं हो पाया. भवन बंद पड़ा हुआ है. उचित देखरेख के अभाव में भवन की स्थिति भी जर्जर होने लगी है. यहां पर असामाजिक तत्वों और आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है.
संबंधित विभाग और सरकार बेखबर
जिस उद्देश से संबंधित विभाग ने भवन बनाने को लेकर रुचि दिखाई. उस उद्देश्य से भवन चालू हो और इसका लाभ लोगों को मिले, इसके प्रति न सरकार गंभीर है और न ही संबंधित विभाग रुचि दिखा रहा है. नतीजतन जिस उद्देश्य से सरकारी पैसा खर्च कर आयुष भवन बनाया गया, आज उसका एक पैसे का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोविड जांच कराने आई महिला के गले में फंसा टेस्ट किट, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच
चिकित्सक की भारी कमी
इस बारे में जब जिला आयुष पदाधिकारी पूनम कुमारी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक की भारी कमी है और भवन बंद पड़ा हुआ है. इसे लेकर प्रशासन को और संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है.