ETV Bharat / state

कोयले के अवैध खनन-कारोबार पर विधानसभा सदाचार समिति गंभीर, कहा-सीएम से करेंगे कार्रवाई की मांग - झामुमो विधायक

जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े कोयला खदान से हो रहे कोयले का अवैध खनन और कारोबार को लेकर जामताड़ा पहुंची. विधानसभा सदाचार समिति के सदस्य झामुमो विधायक समीर मोहंती ने इसे गंभीरता से लिया है और इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेकर कार्रवाई कराने की बात कही है.

Assembly Ethics Committee serious on illegal mining of coal in jamtara
झामुमो विधायक समीर मोहंती
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:54 AM IST

जामताड़ाः कोयला के अवैध खनन और कारोबार को लेकर झामुमो विधायक ने गंभीरता से लिया. जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े कोयले के दर्जनों खदान से हो रहे कोयले का अवैध खनन और कोयले का अवैध कारोबार को लेकर जामताड़ा पहुंचे. विधानसभा सदाचार समिति के सदस्य झामुमो विधायक समीर मोहंती ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराने की बात कही है.

विधायक ने नाला क्षेत्र में हो रहे कोयले का अवैध कारोबार खनन को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि झारखंड एक बड़ा राज्य है और हर विषय मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचती है. नाला थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार और खनन हो रहा है, सरकार को इस विषय का संज्ञान में नहीं है. उन्होंने बताया उन्हें जानकारी मिली है और इससे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेकर कार्रवाई कराएंगे

देखें पूरी खबर

बंद खदानों में अवैध खनन और कारोबार

नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल की कोयले की कई खदान बंद पड़ी है. इसमें कास्ता, अफजलपुर, किस्टोपुर, परिहारपूर, जोर कुड़ी, सुल्तानपुर, खड़ीमाटी, बेलाड़गाल समेत कई कोयले की खदानें बंद पड़े हुए हैं. बताया जाता है कि इस बंद कोयला खदान से अवैध तरीके से माफिया कोयले का खनन कर कारोबार करते हैं. रात होते ही दर्जनों ट्रक में अवैध कोयला लोड कर बाहर भेज दिया जाता है. ये कोयले का कारोबार अवैध डिपो कर चलाया जा रहा है. नाला थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार चरम पर है. इसके बंद पड़े कोयला खदान से अवैध तरीके से कोयले का खनन कर एक जगह डिपो में रखा जाता है, जगह-जगह कई डिपो खुल गए है, जहां पर कोयले डंप किया जाता है और फिर रात के अंधेरे में 20 से 30 बड़े-बड़े ट्रक से लोड बिहार समेत पड़ोसी राज्य में भेजा जाता है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम, कुछ देर बाधित हुआ यातायात

ईसीएल सुरक्षा टीम पर हुआ था हमला

नाला थाना क्षेत्र के ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में अवैध खनन को लेकर 22 जनवरी को इसीएल के सुरक्षा टीम छापामारी करने पहुंची थी, उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया था. ईसीएल सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गई, उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, यहां तक एक सुरक्षाकर्मी का बंदूक भी छीन लिया गया और जब्त 20 ट्रक कोयले को भी छुड़ा लिया गया. जिसको लेकर सुरक्षा गर्मी के प्रभारी द्वारा नाला थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है और जब्त अवैध ट्रकों की सूची भी नाला थाना पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ना तो इस छुड़ा ले गए अवैध कोयले जब्त ट्रकों को अभी तक पकड़ पाई है और ना अवैध कारोबारियों को पकड़ पाई है. इसके बाद भी नाला थाना क्षेत्र में बंद पड़े कोयले की खदान से कोयले का अवैध खनन का खेल जारी है और धड़ल्ले से कोयले का अवैध खनन कर कारोबार किया जा रहा है.

जामताड़ाः कोयला के अवैध खनन और कारोबार को लेकर झामुमो विधायक ने गंभीरता से लिया. जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े कोयले के दर्जनों खदान से हो रहे कोयले का अवैध खनन और कोयले का अवैध कारोबार को लेकर जामताड़ा पहुंचे. विधानसभा सदाचार समिति के सदस्य झामुमो विधायक समीर मोहंती ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराने की बात कही है.

विधायक ने नाला क्षेत्र में हो रहे कोयले का अवैध कारोबार खनन को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि झारखंड एक बड़ा राज्य है और हर विषय मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचती है. नाला थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार और खनन हो रहा है, सरकार को इस विषय का संज्ञान में नहीं है. उन्होंने बताया उन्हें जानकारी मिली है और इससे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेकर कार्रवाई कराएंगे

देखें पूरी खबर

बंद खदानों में अवैध खनन और कारोबार

नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल की कोयले की कई खदान बंद पड़ी है. इसमें कास्ता, अफजलपुर, किस्टोपुर, परिहारपूर, जोर कुड़ी, सुल्तानपुर, खड़ीमाटी, बेलाड़गाल समेत कई कोयले की खदानें बंद पड़े हुए हैं. बताया जाता है कि इस बंद कोयला खदान से अवैध तरीके से माफिया कोयले का खनन कर कारोबार करते हैं. रात होते ही दर्जनों ट्रक में अवैध कोयला लोड कर बाहर भेज दिया जाता है. ये कोयले का कारोबार अवैध डिपो कर चलाया जा रहा है. नाला थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार चरम पर है. इसके बंद पड़े कोयला खदान से अवैध तरीके से कोयले का खनन कर एक जगह डिपो में रखा जाता है, जगह-जगह कई डिपो खुल गए है, जहां पर कोयले डंप किया जाता है और फिर रात के अंधेरे में 20 से 30 बड़े-बड़े ट्रक से लोड बिहार समेत पड़ोसी राज्य में भेजा जाता है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः आदिवासी सेंगल अभियान के समर्थकों ने किया रेल चक्का जाम, कुछ देर बाधित हुआ यातायात

ईसीएल सुरक्षा टीम पर हुआ था हमला

नाला थाना क्षेत्र के ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में अवैध खनन को लेकर 22 जनवरी को इसीएल के सुरक्षा टीम छापामारी करने पहुंची थी, उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया था. ईसीएल सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की गई, उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, यहां तक एक सुरक्षाकर्मी का बंदूक भी छीन लिया गया और जब्त 20 ट्रक कोयले को भी छुड़ा लिया गया. जिसको लेकर सुरक्षा गर्मी के प्रभारी द्वारा नाला थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है और जब्त अवैध ट्रकों की सूची भी नाला थाना पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ना तो इस छुड़ा ले गए अवैध कोयले जब्त ट्रकों को अभी तक पकड़ पाई है और ना अवैध कारोबारियों को पकड़ पाई है. इसके बाद भी नाला थाना क्षेत्र में बंद पड़े कोयले की खदान से कोयले का अवैध खनन का खेल जारी है और धड़ल्ले से कोयले का अवैध खनन कर कारोबार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.