जामताड़ा: जिले के कंचनबेड़ा आदिवासी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, लेकिन इसके प्रति स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग गंभीर नहीं दिख रहे हैं.
आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूरी तरह जर्जर
जामताड़ा के कंचनबेड़ा गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. भवन में ना तो खिड़की है और ना ही दरवाजा, भवन कब गिर जाए और बच्चे दुर्घटना के शिकार हो जाए, यह कहना मुश्किल है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के पदाधिकारी और प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहे हैं. जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन को लेकर कई बार यहां के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की और अपने जनप्रतिनिधियों को भी इससे अवगत कराया. लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
ये भी पढ़ें-चतराः लंबे समय से फरार नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा, हथियार बरामद
सरकारी दावों का खुल रही पोल
ग्रामीणों का कहना है कि बरसों से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर बना हुआ है. इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी कर चुके हैं, पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना ना घट जाए. एक तरफ सरकार और प्रशासन आंगनबाड़ी केंद्र भवन को मॉडर्न केंद्र बनाने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर जामताड़ा के कंचनबेड़ा का आंगनबाड़ी केंद्र भवन बिल्कुल जर्जर भवन बना हुआ है, जो सरकारी दावों का पोल खोल रही है.