ETV Bharat / state

आजसू पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार को बताया फेल, कहा- क्लेक्शन सेंटर बनाकर हो रही पैसे की उगाही - जामताड़ा न्यूज

आजसू पार्टी नेता देवशरण भगत ने कहा है कि मौजूदा हेमंत सरकार हर मामले में विफल है. सरकार से किए सारे वादे वो भूल गई है.

AJSU party told Hemant Soren government failed
AJSU party told Hemant Soren government failed
author img

By

Published : May 30, 2023, 12:52 PM IST

देवशरण भगत, आजसू नेता

जामताड़ाः आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भ्रष्टाचार और लूट खसोट का आरोप लगाते हुए सरकार को पूरी तरह से विफल सरकार बताया है. देवशरण भगत ने सरकार पर अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारियों का उचित सम्मान नहीं देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः संथाल में संगठन मजबूती में जुटी आजसू पार्टी, कार्यशाला का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

आजसू पार्टी नेता देवशरण भगत ने बताया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सीओ से लेकर बीडीओ और डीसी तक कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार गंगोत्री में हो तो पटना में गंगा साफ करने से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर काफी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है और इनकम टैक्स के कार्रवाई से और भी बीमारी सरकार की पकड़ी जाएगी.

22 साल में भी झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिली पहचानः आजसू नेता देवशरण भगत ने चर्चा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की पहचान आज भी जो मिलनी चाहिए नहीं मिल पायी है. राष्ट्रीय स्तर पर राज्य झारखंड को एक सस्ते मजदूर के रूप में भी जाना जाता है. सस्ता मजदूर यहां से लोग ले जाते हैं और काम करवाते हैं. जबकि झारखंड में कोई चीज की कमी नहीं है. बावजूद इसके पहचान नहीं मिल पाई. इसके लिए नेतृत्व क्षमता की कमी बताया. दशरथ भगत ने कहा कि इस पहचान को बदलना होगा.

एक संवैधानिक स्थानीय नीति बनाने में भी सरकार रही है विफलः 1932 खतियान की चर्चा करते हुए हेमंत सरकार पर उन्होंने हमला बोला. कहा कि हेमंत सरकार ने सरकार में आने के पूर्व जोर-जोर से वादा किया था. 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लाएंगे, लेकिन राज्य सरकार 1932 स्थानीय नीति बनाने में विफल रही है. जो स्थानीय नीति बनाई गई वो कानून के दायरे में खत्म हो गई. अब जो सरकार ने नीति बनाई है वह खुद मुख्यमंत्री को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थानीय नीति सरकार ने बनाई है, इसमें पूरे भारतवर्ष के लोग यहां पर आकर नौकरी करेंगे जबकि दूसरे राज्य में ऐसा नहीं है.

देवशरण भगत, आजसू नेता

जामताड़ाः आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भ्रष्टाचार और लूट खसोट का आरोप लगाते हुए सरकार को पूरी तरह से विफल सरकार बताया है. देवशरण भगत ने सरकार पर अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारियों का उचित सम्मान नहीं देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः संथाल में संगठन मजबूती में जुटी आजसू पार्टी, कार्यशाला का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

आजसू पार्टी नेता देवशरण भगत ने बताया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सीओ से लेकर बीडीओ और डीसी तक कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार गंगोत्री में हो तो पटना में गंगा साफ करने से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर काफी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है और इनकम टैक्स के कार्रवाई से और भी बीमारी सरकार की पकड़ी जाएगी.

22 साल में भी झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिली पहचानः आजसू नेता देवशरण भगत ने चर्चा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की पहचान आज भी जो मिलनी चाहिए नहीं मिल पायी है. राष्ट्रीय स्तर पर राज्य झारखंड को एक सस्ते मजदूर के रूप में भी जाना जाता है. सस्ता मजदूर यहां से लोग ले जाते हैं और काम करवाते हैं. जबकि झारखंड में कोई चीज की कमी नहीं है. बावजूद इसके पहचान नहीं मिल पाई. इसके लिए नेतृत्व क्षमता की कमी बताया. दशरथ भगत ने कहा कि इस पहचान को बदलना होगा.

एक संवैधानिक स्थानीय नीति बनाने में भी सरकार रही है विफलः 1932 खतियान की चर्चा करते हुए हेमंत सरकार पर उन्होंने हमला बोला. कहा कि हेमंत सरकार ने सरकार में आने के पूर्व जोर-जोर से वादा किया था. 1932 के आधार पर स्थानीय नीति लाएंगे, लेकिन राज्य सरकार 1932 स्थानीय नीति बनाने में विफल रही है. जो स्थानीय नीति बनाई गई वो कानून के दायरे में खत्म हो गई. अब जो सरकार ने नीति बनाई है वह खुद मुख्यमंत्री को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थानीय नीति सरकार ने बनाई है, इसमें पूरे भारतवर्ष के लोग यहां पर आकर नौकरी करेंगे जबकि दूसरे राज्य में ऐसा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.