ETV Bharat / state

जामताड़ा में मतदान की तैयारी पूरी, प्रशासन की अपील- भयमुक्त होकर करें वोटिंग - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.  निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मतदानकर्मियों को सामग्री के साथ पोलिंग बूथ रवाना किया. वहीं, लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की.

पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:33 PM IST

जामताड़ाः रविवार को निष्पक्ष शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभागार में मतदानकर्मियों को आवश्यक सामग्री और ईवीएम के साथ पूरी सुरक्षा में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रवाना किया.

पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

19 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों के रहने, खाने पीने और चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा मुहैया कराई है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी तरह मतदान करने में परेशानी ना हो इसके लिए भी पर्याप्त सुरक्षा और गर्मी को देखते हुए पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध कराई है.

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के दिन सारी सुविधा मतदान कर्मियों के साथ मतदान करने वाले को भी उपलब्ध कराई जाएगी. किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इस का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि 24 X 7 सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. कोई अगर मतदाताओं को प्रलोभन देता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सूरज की तपिश में सूखे डैम, चतरा में सिर्फ 15 दिनों तक का ही है पानी

पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शुरू होने से लेकर समापन तक सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, आईआरबी जवान जिला पुलिस बल होमगार्ड के जवान की पट्टी नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस थाना प्रभारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं और दूसरे जिलों की सीमा को भी सील करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जामताड़ा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ जिला है, इसके अलावा धनबाद, गिरिडीह और देवघर तीन सीमावर्ती जिले भी हैं. इन सभी जिलों की सीमा को मतदान के दिन पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया गया है. बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

जामताड़ाः रविवार को निष्पक्ष शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभागार में मतदानकर्मियों को आवश्यक सामग्री और ईवीएम के साथ पूरी सुरक्षा में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रवाना किया.

पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

19 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों के रहने, खाने पीने और चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा मुहैया कराई है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी तरह मतदान करने में परेशानी ना हो इसके लिए भी पर्याप्त सुरक्षा और गर्मी को देखते हुए पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध कराई है.

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के दिन सारी सुविधा मतदान कर्मियों के साथ मतदान करने वाले को भी उपलब्ध कराई जाएगी. किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इस का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि 24 X 7 सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. कोई अगर मतदाताओं को प्रलोभन देता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सूरज की तपिश में सूखे डैम, चतरा में सिर्फ 15 दिनों तक का ही है पानी

पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शुरू होने से लेकर समापन तक सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, आईआरबी जवान जिला पुलिस बल होमगार्ड के जवान की पट्टी नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस थाना प्रभारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं और दूसरे जिलों की सीमा को भी सील करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि जामताड़ा पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ जिला है, इसके अलावा धनबाद, गिरिडीह और देवघर तीन सीमावर्ती जिले भी हैं. इन सभी जिलों की सीमा को मतदान के दिन पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया गया है. बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

Intro:जामताड़ा में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला के के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ रवाना किया। साथ ही लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।


Body:जामताड़ा में 19 मई रविवार को निष्पक्ष शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली हैं । चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभा परिसर में सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री एवं ईवीएम के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराते हुए जिले के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को रवाना किया। मतदान कर्मी अपने सामग्री लेकर मतदान कराने हेतु मतदान केंद्र रवाना हुए ।19 तारीख रविवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा । जिला के उपायुक्त द्वारा सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा मतदान कर्मियों को रहने खाने पीने यहां तक की उनके चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा मुहैया कराई गई है ।साथ ही मतदान केंद्र में मतदाताओं को किसी भी तरह मतदान करने में परेशानी ना हो पर्याप्त सुरक्षा एवं गर्मी को देखते हुए पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को रवाना किए जाने एवं मतदान की सारी तैयारी की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन सारी सुविधा मतदान कर्मियों के साथ मतदान करने वाले को भी उपलब्ध कराई गई है। किसी भी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इस पर पूरा ख्याल रखा गया है ।उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया की सभी तरह के सुरक्षा व्यवस्था का मुकम्मल व्यवस्था किया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 * 7 सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है ।किसी भी तरह का मतदाताओं को कोई प्रलोभन देता है शराब देता है या किसी भी तरह का कोई प्रयास करता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।किसी भी तरह का कोताही इस पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
वहीं जिला के पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रारंभ होने से लेकर समापन तक सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है। सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ आईआरबी जवान जिला पुलिस बल होमगार्ड के जवान की पट्टी नियुक्त किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा पुलिस थाना प्रभारी को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही सीमावर्ती राज्य की सीमाएं अन्य जिला की सीमा को भी सील करने का निर्देश दिए जाने के लिए जानकारी दी कहा कि मतदान के दिन किसी भी तरह की बड़ी बहन को सीमा से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
बाईट जटाशंकर चौधरी डीसी जामताड़ा
बाईट शैलेंद्र कुमार सिंहा एसपी जामताड़ा


Conclusion:मालूम हो कि जामताड़ा जिला पश्चिम बंगाल की सीमा पर सटा हुआ जिला है इसके अलावा धनबाद गिरिडीह देवघर 3 सीमावर्ती जिला है ।इन सभी जिला की सीमा को मतदान के दिन पूरी तरह सिल करने का निर्देश दिया गया है और बड़ी वाहन को आवागमन पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.