जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस (Cyber police station) ने शुक्रवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शहर के एक होटल के पीछे साइबर अपराधी (cyber criminal) ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 14 सिम और कई एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नागेश्वर मंडल, कैलाश भंडारी, नदीम फैजल, प्रदीप गोराई और मोहम्मद तस्लीम अंसारी है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर हत्या की धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज
ठगी का पैसा निकालने की फिराक में थे अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक होटल के पीछे सभी अपराधी पकड़े गए. अपराधी एटीएम से ठगी का पैसा निकालने की फिराक में थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाना पुलिस ने बताया कि एक अपराधी देवघर, एक धनबाद और तीन जामताड़ा का रहने वाला है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.