जामताड़ा: हर साल की तरह इस साल भी दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने और रैली निकालने की तैयारी कर ली. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम दिग्गज नेता खुद गुरुजी शिरकत करते हैं और संताल परगना के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं.
चुनाव की तैयारी में जूट जाने का आहृवान
इसी कड़ी में स्थापना दिवस पार्टी की रैली में शामिल होने के क्रम में शिबू सोरेन जामताड़ा पहुंचे. शिबू सोरने ने रैली की तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यकर्ताओं को जोर शोर से रैली में भाग लेने और चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहृवान किया.
गुरुजी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि दो फरवरी दुमका में होने वाली पार्टी की रैली स्थापना दिवस कोई नई बात नहीं है. इसमें जनता खुद पहुंचती है, किसी को बुलाया नहीं जाता है. पूरे तामझाम के साथ जनता रैली में पहुंचती है. नेता पहुंचे न पहुंचे जनता आएगी. गुरुजी ने कहा कि इस रैली में पार्टी के कार्यकर्ता जुटते हैं और गांव और समाज की जानकारी भी ली जाती है.
'झारखंड सिंचाई की व्यवस्था ठीक नहीं'
उन्होंने बताया कि झारखंड में जमीन है, लेकिन सिंचाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. जिस कारण अच्छी खेती नहीं हो पाती है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में इतनी ही जमीन पर खेती करते हैं, लेकिन हमारे राज्य झारखंड में नहीं हो पा रहा है.