जामताड़ा: जिले में दीदी बाड़ी योजना को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हालांकि लाभुक को पौधा तक नसीब नहीं हो पा रहा है. कब दीदी बाड़ी योजना के तहत लाभुकों को पौधा मिलेगा. समय रहते लाभुकों को पौधा मिलेगा या नहीं इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें-महिला को पहले बनाया लेस्बियन, फिर वेश्यावृत्ति कराने की कोशिश, मामी सास पर गंभीर आरोप
लाभुकों को पौधा तक नसीब नहीं
एक ओर जामताड़ा में दीदी बाड़ी योजना को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यहां तक कि योजना का शुभारंभ भी कर दिया गया है, लेकिन लाभुकों को पौधा तक नसीब नहीं हो पा रहा है और ना ही लाभुक को पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है. अधिकतर लाभुक अपने बाड़ी में पहले से ही टमाटर और बैंगन का पौधा लगा चुके हैं. उसी पौधे को उखाड़कर फिर से लगाकर इस योजना का शुभारंभ अधिकारी कर देते हैं.
जामताड़ा सदर प्रखंड में दीदी बाड़ी योजना को लेकर चलाए जा रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के बीडीओ जाहिर आलम ने बताया कि इस योजना को लेकर सभी रोजगार सेवक पंचायत, सचिव और मनरेगा के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पौधा उपलब्ध जेएसएलपीएस को कराना है.
दीदी बाड़ी योजना को लेकर पौधा कब लाभुक को दिया जाएगा. कब लाभुक पौधा लगाएंगे, इसके बारे में ना पदाधिकारी सही जानकारी देते हैं ना सही रूप से किसी को कुछ पता है. सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर और कुपोषण से मुक्ति के लिए शुरू की गई इस महत्वकांक्षी दीदी बाड़ी योजना का जामताड़ा में सफलता को लेकर प्रश्न चिन्ह लग गया है.