ETV Bharat / state

राहतः जामताड़ा में 11 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, कोविड-19 अस्पताल से दी गई विदाई - 11 corona patients become healthy in Jamtara

झारखंड में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जामताड़ा से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कुल 26 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 11 उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हो गए हैं. जिले में अब केवल 15 मरीज रह गए हैं.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:47 AM IST

जामताड़ा: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1,919 पहुंच गई है. ऐसे में जामताड़ा से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां 11 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दी गई.

11 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

जामताड़ा में पाए गए कुल 26 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज में 11की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर गुरुवार को उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जिला उपायुक्त, पुलिस कप्तान, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ताली बजाकर विदा किया.

जामताड़ा में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज में 13 स्वस्थ हो गए हैं. जामताड़ा में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

इसमें 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में इलाज करने के बाद छुट्टी दी गई.

सभी की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई.

15 मरीजों का चल रहा है इलाज

वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने एवं छुट्टी दे दिए जाने के बाद 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है.

इस संबंध में चिकित्सकों ने सुधार बताया जा रहा है. चिकित्सकों द्वारा जल्द ही उनके स्वस्थ हो जाने की संभावना जताई गई.

जामताड़ा ग्रीन जोन की राह पर

उपायुक्त गणेश कुमार ने 26 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव में 11 मरीजों के स्वस्थ होने पर खुशी जताई है. मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही अब जामताड़ा ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने संभावना जताई कि आने वाले दो-तीन दिनों में शेष 15 कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

कमजोर पड़ गया है कोरोना

दूसरी ओर पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना अब कमजोर पड़ गया है. अगले एक दो-तीन महीनों में कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली जाएगी.

जामताड़ा में अचानक लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीज की संख्या बढ़ जाने से स्वास्थ्य महकमे में काफी हड़कंप मच गया था. मरीजों के अब स्वस्थ हो जाने और ज्यादा से ज्यादा नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम काफी राहत महसूस कर रही है.

जामताड़ा: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1,919 पहुंच गई है. ऐसे में जामताड़ा से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां 11 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दी गई.

11 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

जामताड़ा में पाए गए कुल 26 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज में 11की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर गुरुवार को उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जिला उपायुक्त, पुलिस कप्तान, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ताली बजाकर विदा किया.

जामताड़ा में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज में 13 स्वस्थ हो गए हैं. जामताड़ा में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

इसमें 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में इलाज करने के बाद छुट्टी दी गई.

सभी की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई.

15 मरीजों का चल रहा है इलाज

वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने एवं छुट्टी दे दिए जाने के बाद 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है.

इस संबंध में चिकित्सकों ने सुधार बताया जा रहा है. चिकित्सकों द्वारा जल्द ही उनके स्वस्थ हो जाने की संभावना जताई गई.

जामताड़ा ग्रीन जोन की राह पर

उपायुक्त गणेश कुमार ने 26 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव में 11 मरीजों के स्वस्थ होने पर खुशी जताई है. मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही अब जामताड़ा ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने संभावना जताई कि आने वाले दो-तीन दिनों में शेष 15 कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

कमजोर पड़ गया है कोरोना

दूसरी ओर पुलिस कप्तान अंशुमन कुमार ने बताया कि कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना अब कमजोर पड़ गया है. अगले एक दो-तीन महीनों में कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली जाएगी.

जामताड़ा में अचानक लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीज की संख्या बढ़ जाने से स्वास्थ्य महकमे में काफी हड़कंप मच गया था. मरीजों के अब स्वस्थ हो जाने और ज्यादा से ज्यादा नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम काफी राहत महसूस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.