हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. घटना देर रात की बताई जा रही है. यह पूरा मामला ओवरटेक से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
युवक को मारी गोलीइचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात अज्ञात अपराधियों की तरफ से युवक को गोली मारी गई है. घायल युवक का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पूरा मामला ओवरटेक से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बीती रात राजधानी रांची से दो युवक हजारीबाग इचाक के लिए निकले हैं. इचाक चौक पर बस से उतरने के बाद उन्हें कोई टैक्सी या ऑटो नहीं मिला. उन्होंने एक व्यक्ति से लिफ्ट लिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद एक दो पहिया गाड़ी ने ओवरटेक किया. उसी दौरान दोनों गाड़ी में हल्की टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ओर से कहासुनी हो गई. तभी अपाची सवार युवक ने गोली चला दी. जिससे पुराना इचाक निवासी मोहम्मद तौकीर घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-JCB मशीन से हो रही थी मनरेगा के डोभा की खुदाई, बीडीओ ने की कार्रवाई
पैर से छुकर निकली गोली
पीड़ित परिवार के परिजन ने बताया है कि अंधेरा होने के कारण उसकी पहचान भी नहीं हो सकी और वह लोग फरार हो गए. गोली छुते हुए पैर से निकली है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए गति तेज कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुट गई है.