हजारीबागः जिले के बरही प्रखंड के पंचमाघो पंचायत के पडेरमा गांव की दुलारी देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले में परिजनों ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की मौत की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट
हजारीबाग के बरही के पंचमाघो पंचायत के पडेरमा गांव की रहने वाली दुलारी देवी की मौत हो गई. दरअसल दुलारी देवी सात अप्रैल को कोविड वैक्सीन ली थी. वैक्सीन लेने के महज कुछ घंटे में उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वह स्वस्थ थी और पूरे गांव में एक साथ कई लोगों को वैक्सीन दी गई. किसी की भी तबीयत खराब नहीं हुई. सिर्फ दुलारी देवी की तबियत खराब हुई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.