हजारीबाग: जिले में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार समाप्त हुआ. जिले में बारिश की संभावना सुबह से ही बनी थी. इस दौरान लेकिन धूप-छांव के बीच दोपहर में झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद से जिले के लोगों को काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
इस मामले के बारे में अलर्ट जारी कर बताया था कि राज्य के कई इलाकों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की थी. लेकिन इस तरीके से मूसलाधार बारिश होगी. इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा रहा था.