हजारीबागः स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल मरीज का इलाज विगत 2 दिनों से अस्पताल में चल रहा था. उसकी अचानक मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर उस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ेंः सरायकेलाः बीमार हालत में मिली युवती, 60 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेमंत साव को 2 मार्च को भर्ती किया गया था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि सुबह उसकी तबीयत ठीक थी और वह बातचीत भी कर रहा था. उसे दोपहर में सुई लगाई गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई और अंत में उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया. स्थिति को देखते हुए सदर थाना की टीम भी वहां तैनात की गई और पीड़ित परिजनों को समझाने का कोशिश भी की गई. मृतक हेमंत साव पकरी बरवाडी बड़कागांव का रहने वाला था.
उसके दो बेटे भी हैं. बताया जा रहा है कि वह जहर खाने के कारण उसकी तबीयत खराब हुई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.