हजारीबागः जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की स्थिति नाजुक है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वही दूसरे का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की हिफाजत
लापरवाही के कारण हुआ हादसा
एक ही मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार होकर हजारीबाग की ओर आ रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल हाइवा की चपेट में आ गई. जिससे यह दुर्घटना घटी. स्थानीय पुलिस चारों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो का इलाज जारी है. जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. चारों टाइल्स लगाने का काम करते थे. इस हादसे में राजस्थान के जयपुर का रहने वाला नरेश चौधरी और हजारीबाग के रहने वाले साहिल की मौत हो गई है.