हजारीबाग: जिले के विष्णुगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर बाइक को धक्का मारा जिससे यह दुर्घटना घटी है.
ये भी देखें- मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं राज्य में ना हो, इससे भंग होती है समाज की शांति : SP
बस ने बाइक को लगभग 100 फिट घसीटा
जानकारी के अनुसार बस रांची से सिलीगुड़ी जा रही थी इसी दौरान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के NH10 स्थित मील के पास बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बस महुवा पेड़ से टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवक की मौत हो गई. बस के सवारी सुरक्षित बताये जा रहे हैं. बस का चालक, उपचालक एवं कंडक्टर भागने में सफल रहा.