हजारीबागः जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द में नहाने के क्रम में दो बच्चे बरसोती नदी में बह गए, जिनका अभी तक सुराग नहीं लगने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से भी मदद नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें- RIMS में पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश
दो बच्चे नदी में बहे
जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में 10-15 की संख्या में बच्चें बढीवा घट बरसोती नदी में नहाने के लिए गए थे. तेज धार से बचकर कई बच्चे नदी से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दिलवर शाही और फैजन नहीं निकल पाए और वह तेज बहाव के करण बह गए. परिजनों ने शुक्रवार को नदी के किनारे खोजबीन की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल पाया. परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलने से परिजन काफी निराश है.