हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत के धनवार गांव में शनिवार को डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों बच्चे धनवार गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद केसरी के हैं. उनमें एक 10 साल का सत्यम और दूसरा 5 साल का उज्जवल है.
जानकारी के अनुसार सत्यम क्लास फोर का छात्र था जबकि उज्जवल पहली कक्षा में पढ़ता था. दोनों स्कूल से छुट्टी होने के कारण अपने घर पर ही थे. दोनों के पिता उमेश केसरी ने बताया कि उनकी बर्तन की दुकान करियातपुर में है जिसे खोलने गए थे. जबकि बच्चों की मां घर पर ही थी. इनके खेत में धनकटनी का काम लगा हुआ था. दोनों बच्चे खेत की ओर बकरी चराने गए थे. बकरी चराने के दौरान उसे पानी पिलाने के लिए डोभा से पानी निकालने के लिए बाल्टी लेकर गए थे.
आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चे बाल्टी से पानी भरने गए होंगे उसी दौरान उनका पैर फिसला होगा और वे पानी में गिर गए होंगे. एक को बचाने के दौरान दूसरा भी पानी में गिरा होगा. जब ये हादसा हुआ आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन चालू हुई.
दोनों बच्चों को ढूंढते हुए लोग डोभा के पास पहुंचे और वहां बगल में जिस बाल्टी से दोनों बच्चे पानी भरने गए थे, उसी से उनकी पहचान हुई. अंदाजा लगाया गया कि दोनों बच्चे कहीं इस डोभा में तो नहीं डूब गए. इसके बाद डोभा में उनकी तलाश की गई. तो सबसे सत्यम कुमार को बाहर निकाला गया. उसे तुरंत पास के ही बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. यहां पर तुरंत डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं थोड़ी देर बाद उज्जवल कुमार का शव निकाला गया. दोनों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग के लोटवा डैम में 6 बच्चे डूबे, सभी का शव किया गया बरामद
रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, पुजारी और लोगों की मदद से आधे घंटे में किया गया रेस्क्यू
सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का