हजारीबागः बरही थाना अंतर्गत जवाहर घाटी में सोमवार को ब्लीचिंग पाउडर से लदे एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक टाटा नगर से विकास रोडवेज का माल लेकर पटना जा रहा था. गनीमत रही कि हादसे में ट्रक के चालक खलासी बाल-बाल बचे. हालांकि ट्रक में लदा ब्लीचिंग पाउडर और ऑटो पार्ट्स जलकर नष्ट हो गया.
ये भी पढ़ें-शपथपत्र की वैधता बढ़ाने की मांग पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने दिया ये निर्देश
घटना की सूचना पर बरही पुलिस घटनास्थल जवाहर घाटी पहुंची. सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंच गए. सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे पर तब तक देर हो चुकी थी. ट्रक में लदा सारा सामान जलकर राख हो गया था. ट्रक के चालक उमेश पासवान ने का कहना है कि आग कैसे लगी उन्हें पता नहीं चला. अचानक सड़क से गुजर रहे राहगीर ने ट्रक रोककर बताया कि उनके ट्रक में आग लगी है. इसके बाद उन्हें घटना की जानकारी लगी. इसके बाद ट्रक रोककर उसने आग बुझाने की कोशिश की पर देखते-देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि उस पर नियंत्रण नहीं पा सके.