ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट; तीन घायल, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:08 PM IST

हजारीबाग में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन युवक घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Fight between two groups in Hazaribagh
हजारीबाग में दो गुटों में मारपीट

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के कोनरा शादी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें: मां-बाप की इकलौती बेटी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद मिला शव

घायलों में शादी मोहल्ला के दुकानदार शेरे अली का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सहवान और दूसरे पक्ष की ओर से तिलैया रोड कोनरा निवासी उगर साव का 33 वर्षीय पुत्र अनुज साव और 28 वर्षीय पुत्र जगदीश साव उर्फ टिंकू शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. सहवान की हालत नाजुक है, जिससे वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष की ओर से घायल युवक मो. सहवान का बड़ा भाई मो. शमशाद और दूसरे पक्ष की ओर से घायल युवक अनुज साव और जगदीश साव उर्फ टिंकू का भाई मनोज साव ने आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गंभीर रूप से घायल मो. सहवान के परिजन, शादी मोहल्ला और उसके आसपास के आक्रोशित ग्रामीण बुधवार की शाम गोलबंद होकर बरही थाना का घेराव किया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण करीब एक घंटा तक बरही थाना गेट के सामने ओल्ड जीटी रोड को जाम कर बैठ गए. लोगों का कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

मौके पर पहुंचे डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. करीब शाम सात बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम के दौरान ओल्ड जीटी रोड पर बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई.

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के कोनरा शादी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें: मां-बाप की इकलौती बेटी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद मिला शव

घायलों में शादी मोहल्ला के दुकानदार शेरे अली का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सहवान और दूसरे पक्ष की ओर से तिलैया रोड कोनरा निवासी उगर साव का 33 वर्षीय पुत्र अनुज साव और 28 वर्षीय पुत्र जगदीश साव उर्फ टिंकू शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. सहवान की हालत नाजुक है, जिससे वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष की ओर से घायल युवक मो. सहवान का बड़ा भाई मो. शमशाद और दूसरे पक्ष की ओर से घायल युवक अनुज साव और जगदीश साव उर्फ टिंकू का भाई मनोज साव ने आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गंभीर रूप से घायल मो. सहवान के परिजन, शादी मोहल्ला और उसके आसपास के आक्रोशित ग्रामीण बुधवार की शाम गोलबंद होकर बरही थाना का घेराव किया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण करीब एक घंटा तक बरही थाना गेट के सामने ओल्ड जीटी रोड को जाम कर बैठ गए. लोगों का कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

मौके पर पहुंचे डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. करीब शाम सात बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम के दौरान ओल्ड जीटी रोड पर बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.