हजारीबाग: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर हजारीबाग के बरही में देखने को मिला, जहां एक ट्रक ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनुमंडल बाईपास के पास गैस टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में हर दिन ट्रैफिक की समस्या, उपायुक्त ने आम जनता से मांगी राय
तीनों युवक बरही के शिवपुर के रहने वाला है, जिनका नाम पिंटू पासवान, राजेश यादव और टिंकू भुईयां है. घनटा के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग अस्पताल भेज दिया है.