हजारीबाग: जिला में कंटेनमेंट जोन में पुलिस का पहरा लगा है. इसके बावजूद चोर घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला हजारीबाग के डेली मार्केट में देखने को मिला है. जहां चोरों ने पांच दुकानों में ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारों रूपए का माल लेकर चंपत हो गए.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की, उन्हें सील इलाके में जाने की इजाजत दी जाए. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने 2 दुकानदारों को अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी. जहां उन्होंने देखा कि दुकान में ताला तोड़कर हजारों की चोरी की गयी है. जिसके बाद दुकानदारों ने अपने दुकान के सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. ताकि किसी भी तरीके की घटना न घटे और उनका नुकसान न हो.