हजारीबागः जिले के चौपारण थाना अंतर्गत सिंहरावां में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एटीएम काट कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि आज बैंक बंद है और कंपनी के द्वारा एटीएम में बड़ी राशि डालने की बात भी कही जा रही है. अब प्रशासन कंपनी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि कितना पैसा एटीएम में डाला गया है. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में पेड़ टकाराई स्कूल वैन, चालक के दोनों पैर टूटे, कई बच्चे घायल
चौपारण में अपराधियों ने SBI के एटीएम को काट कर पैसा चोरी कर लिया है. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन भी चला रही है. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि 2010 में भी इसी एटीएम से अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि सुरक्षा में लापरवाही के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. एटीएम में कंपनी के द्वारा गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई थी.
वहीं चौपारण थाना ने जानकारी दी है कि आज बैंक बंद होने के कारण कितना रुपये का ट्रांजैक्शन एटीएम से हुआ है इसकी जानकारी नहीं है. बैंक मैनेजर को इस घटना की सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा अपराधियों ने कितने रुपए की चोरी की गई है. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि बैंक आने वाले 3 दिनों तक बंद रहेगा. इस कारण बड़ी रकम एटीएम में डाला गया था. बता दें कि इसके पहले भी 2010 में इसी एटीएम से लाखों रुपए की चोरी हुई थी.