हजारीबाग: जिले में पिछले 70 दिनों से फुटपाथ पर दुकानें नहीं लग रही है और सड़क सुनसान हैं. ऐसे में फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अब फुटपाथ दुकानदार सरकार से दुकान लगाने की इजाजत मांग कर रहे हैं, जिससे वो अपना जीवन यापन कर सकें.
लॉकडाउन ने सभी व्यवसाय को प्रभावित किया है, लेकिन छोटे दुकानदार जो फुटपाथ पर अपना दुकान लगाकर व्यवसाय करते थे, उनकी स्थिति डामाडोल होते जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि 70 दिनों से हमारा दुकान बंद है और कोई हमारा सुध लेने वाला भी नहीं है, सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए तो बहुत उपाय कर रही है, लेकिन हम लोगों के बारे में नहीं सोच रही है, हम भी मजदूर ही हैं जो सड़क पर अपना दुकान लगाकर रोजी रोटी चलाते हैं. दुकानदार सरकार से सोमवार से दुकान लगाने की इजाजत सरकार से मांग रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार दुकान लगाने की इजाजत नहीं देती है तो सभी फुटपाथ दुकानदारों को समुचित राशन और पैसा दे, ताकि हमारा जीवन चल सके.
इसे भी पढे़ं:- ठंडे पड़े चाय दुकानों के चूल्हे, दुकानदारों को सताने लगी पेट की आग
आपको बता दें कि दुकान खोलने को लेकर हजारीबाग में फुटपाथ दुकानदार संघ और कपड़ा विक्रेताओं ने सामूहिक बैठक की है, जिसमें हजारीबाग के कई फुटपाथ दुकानदार और कपड़ा व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.