हजारीबागः झारखंड में कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 13 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन बरही अनुमंडल के चौपारण मे अभी भी व्यवसायी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. खासकर कपड़ा व्यवसायी इस बार लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
प्रशासन की अपील के बाद भी दुकानदारों में कोई खासा असर नहीं देखा गया. इसी क्रम में सोमवार को चौपारण प्रशासन ने पूरे बाजार का निरीक्षण कर अनधिकृत रूप से खुली दुकानों को बंद कराया और चेतावनी दी. वहीं कुछ कपड़ा व्यवसायियों से प्रशासन की काफी नोंक झोक भी हुई.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: पंचायत स्तर पर बनाए गए 27 क्वॉरेंटाइन सेंटर, जांच के बाद भेजा जाएगा घर
गावों में हैं ज्यादा कोविड मरीज
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होते ही प्रवासी अपने गांव आ गए हैं. इस बार लोगों की ना तो कोविड जांच करवाई गई और ना ही उन्हें क्वॉवरेंटाइन किया गया, जिसकी वजह से संक्रमण फैल रहा है. ऐसे लोग गांव के डॉक्टर से इलाज तो करा रहे है लेकिन सरकारी अस्पताल आने में हिचक रहे है.
लग्न और ईद को लेकर कर रहे है खरीदारी
मई माह लग्न माह है. इसी माह में ईद पर्व भी है. इन दोनों वजह से लोग खरीदारी के लिए ज्यादा से ज्यादा चौपारण का रुख कर रहे हैं. व्यवसायी वर्ग जिन्होंने पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से नुकसान झेला था, वे इस बार इस आपदा में भी नुकसान झेलने को तैयार नहीं है और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है.
लोगों में नहीं है खौफ
कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है ये चौपारण में हो रही मौत से भी अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन व्यवसायी वर्ग इसको भी दरकिनार कर बिना सुरक्षा के इंतजाम किए लोगों की भीड़ जमाकर बेखौफ अपना काम कर रहे है. इन्हे न तो संक्रमण का खौफ है और न ही इसके फैलने का डर.
बड़ी चतुराई से कर रहे है व्यवसाई
दुकान से दूर दोचकिया और चारचकिया वाहनों को खड़ाकर एक साथ सभी लोगों को अन्य रास्तों से दुकान के अंदर ले जाकर अपना काम करते हैं और बाहर अपने किसी एक व्यक्ति को खड़ा कर मोबाइल से बाहर की स्थिति पर नजर जमाए रहते है. किसी भी प्रकार का मैसेज देने के बाद ही लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
स्थानीय लोगों में पनप रहा है गुस्सा
व्यवसायियों के इस प्रकार से व्यवसाय करने और कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते देख अब स्थानीय लोगों में प्रशासन और दुकानदारों को लेकर गुस्सा पनप रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.