हजारीबाग: जिले में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली है. रविवार (01 मई) को तेज हवा और बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल (weather change in hazaribagh) दिया है. हजारीबाग में हल्की बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया. जिसके बाद पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी में परेशान रहने लोगों को राहत मिली है. जिले में कई जगह तेज बारिश (rainfall in hazaribagh) हुई. ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज कि गई.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather Updates: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत के आसार, जानिए किन जिलों में होगी बारिश
पिछले 10 दिनों से 40 डिग्री था तापमान: हजारीबाग में पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. पिछले 3 से 4 सालों में इस क्षेत्र में भी भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological station) ने पिछले 10 दिनों का तापमान औसतन 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया था. 3 दिनों तक मौसम सुहाना रहने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसे में लोगों को काफी राहत मिली है.