ETV Bharat / state

हजारीबाग प्रशासनिक अमला पहुंचा लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, ढाई घंटे तक हुई जेल की जांच

Inspection of Central Jail in Hazaribag. हजारीबाग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया गया है. इस कार्रवाई में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 12 प्रशासनिक टीम मौजूद रही. धनबाद जेल में हुए हत्याकांड के बाद ये कार्रवाई की गयी है.

Surprise inspection of Loknayak Jaiprakash Narayan Central Jail in Hazaribag
हजारीबाग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:19 PM IST

हजारीबाग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण

हजारीबागः धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. सोमवार को लगभग ढाई घंटे से अधिक तमाम सेल की जांच की गई. इस दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान अवश्य बरामद किये गये लेकिन वो संवेदनशील नहीं माना जा सकता है.

हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा झारखंड का सबसे अधिक सुरक्षित जेल माना जाता है. जहां खूंखार अपराधी, माओवादी और राजनेताओं को रखा जाता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होना बेहद जरूरी है. जेल के निरीक्षण के बाद डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे ने सामूहिक रूप से कहा कि जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सोमवार को हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर एसडीएम विद्याभूषण कुमार समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण में मौजूद रहे, लगभग ढाई घंटे तक प्रशासन की टीम ने जेल की जांच की. इस औचक निरीक्षण में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन बैरक व अन्य जगहों का जायजा लिया.

डीसी नैंसी सहाय ने निरीक्षण के बाद बताया कि जेल से कुछ भी अति गंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि धनबाद की घटना को देखते हुए राज्य के सभी कारागार को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके. निरीक्षण में लगभग 10 मीटर का एक रस्सी, 1 पेन ड्राइव, खैनी का पैकेट, छड़ का घुमावदार दुकड़ा व चाकूनूमा चम्मच समेत अन्य सामग्री बरामद कर जब्त कर लिया गया है.

केंद्रीय कारा के निरीक्षण को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्से में हुई जेल की घटना को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि ये एक रूटीन जांच प्रक्रिया भी है, जो हर एक या दो माह में की जाती है.

इसे भी पढे़ं- ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य

इसे भी पढे़ं- पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं, मुलाकातियों पर खास नजर

इसे भी पढ़ें- Raid in Jail: लोहरदगा जेल में देर रात छापेमारी, मिले कई आपत्तिजनक सामान!

हजारीबाग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण

हजारीबागः धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. सोमवार को लगभग ढाई घंटे से अधिक तमाम सेल की जांच की गई. इस दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान अवश्य बरामद किये गये लेकिन वो संवेदनशील नहीं माना जा सकता है.

हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा झारखंड का सबसे अधिक सुरक्षित जेल माना जाता है. जहां खूंखार अपराधी, माओवादी और राजनेताओं को रखा जाता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होना बेहद जरूरी है. जेल के निरीक्षण के बाद डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे ने सामूहिक रूप से कहा कि जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में सोमवार को हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर एसडीएम विद्याभूषण कुमार समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण में मौजूद रहे, लगभग ढाई घंटे तक प्रशासन की टीम ने जेल की जांच की. इस औचक निरीक्षण में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन बैरक व अन्य जगहों का जायजा लिया.

डीसी नैंसी सहाय ने निरीक्षण के बाद बताया कि जेल से कुछ भी अति गंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि धनबाद की घटना को देखते हुए राज्य के सभी कारागार को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके. निरीक्षण में लगभग 10 मीटर का एक रस्सी, 1 पेन ड्राइव, खैनी का पैकेट, छड़ का घुमावदार दुकड़ा व चाकूनूमा चम्मच समेत अन्य सामग्री बरामद कर जब्त कर लिया गया है.

केंद्रीय कारा के निरीक्षण को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्से में हुई जेल की घटना को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि ये एक रूटीन जांच प्रक्रिया भी है, जो हर एक या दो माह में की जाती है.

इसे भी पढे़ं- ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य

इसे भी पढे़ं- पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं, मुलाकातियों पर खास नजर

इसे भी पढ़ें- Raid in Jail: लोहरदगा जेल में देर रात छापेमारी, मिले कई आपत्तिजनक सामान!

Last Updated : Dec 4, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.