हजारीबाग: झारखंड मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. सभी स्कूल अपने-अपने समीक्षा में जुट गए हैं. झारखंड के बेहतर स्कूलों में से एक इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग भी समीक्षा कर रहे हैं. इस बार स्कूल में 61 बच्चियां परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, जिसमें सभी ने सफलता पाई है. वहीं राज्य में सातवां स्थान इसी स्कूल की छात्रा सुप्रिया कुमारी का है. सुप्रिया कुमारी ने कुल 483 अंक प्राप्त किया है.
हर साल की तरह इस साल हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अपना परचम नहीं लहरा पाया है. टॉप टेन में महज एक छात्रा सुप्रिया कुमारी ने ही 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इस साल स्कूल से 61 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 90% से ऊपर 39 छात्रों ने जगह बनाया है. 85 से 90% के बीच 15 छात्राएं रही हैं, 80 से 85 के बीच 6 छात्रा और एक छात्रा ने 80% के लगभग अंक प्राप्त की है. सुप्रिया कुमारी रांची की रहने वाली हैं और उसके पिता चंदेश्वर यादव बिहार में शिक्षक हैं.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः जैक ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, 75.01 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
लॉकडाउन होने के कारण स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और शिक्षक मूल्यांकन करनें में लगे हुए हैं. इन दिनों स्कूल में शिक्षकों का भी घोर अभाव है. कुछ शिक्षकों को डेपुटेशन पर यहां लगाया गया है, जिसके कारण भी रिजल्ट प्रभावित हुआ है.