ETV Bharat / state

नकल में पकड़े जाने के बाद छात्र ने की आत्महत्या, मृतक के पिता ने स्कूल पर लगया टॉर्चर करने का आरोप - Jharkhand news

हजारीबाग में एक 17 साल के बच्चे के आत्महत्या करने के बाद उसके पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र के पिता कहा कहना है कि स्कूल के टॉर्चर के कारण उसके बेटे ने आत्महत्या की है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Student commits suicide In Hazaribag
concept Image
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:47 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही के कोनरा पंचायत की साकरी मुहल्ल्ला में रहने वाले मो रेहात के 17 साल के बेटे मो रेहान ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद रेहात ने इस मामले में बरही थाने में आवेदन देकर स्कूल प्रबंधन पर मानिसक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र रसोइया धमना स्थित रॉयल आर्किड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र था. उसे स्कूल में प्रताड़ित किया गया इसलिए उसने आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें: परीक्षा के तनाव में 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी, सदमे में मकान मालिक ने भी दम तोड़ा

मृतक के पिता के अनुसार, रेहान शनिवार की सुबह स्कूल बस से परीक्षा देने बिल्कुल स्वस्थ्य मन से गया था, लेकिन दोपहर में विद्यालय से उनके बेटे को नकल करने के आरोप में परीक्षा से बाहर करने को लेकर फोन आया और बुलाया गया. जब वह विद्यालय पहुंचे तो उनका बच्चा स्कूल में नहीं था. उन्हें विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार और शुभाशीष के ने उनके बच्चे के संबंध में भला बुरा कहते हुए बहुत डांट लगाई. जब उन्होंने अपने बच्चे को बुलाने की बात कही तो उन्हे बताया गया कि उनका बच्चा भाग गया है. घर आने पर उनका बच्चा आत्महत्या कर चुका था.

इस मामले में रेहान के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जिसके कारण रेहान ने मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या की. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं प्राचार्य: मामले के संबंध में प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि रेहान आठवीं के अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा दे रहा था. इस दौरान शिक्षकों ने उसे नकल करते पकड़ा, जिसे प्रतीक्षालय में बैठाकर अभिभावक को सूचना दी गई. लेकिन अभिभावक को आने में देर होने के कारण बच्चा छुट्टी होने पर स्कूल बस से घर चला गया. बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की टॉर्चर या मारपीट नहीं की गई है.

स्थानीय लोगो ने भी लगाया आरोप: घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रबंध की व्यवस्था बिल्कुल ही लचर है. विद्यालय में तीन चार वारदातें हो चुकी हैं. कुछ वर्ष पहले भी छात्रावास से एक बच्चा भाग गया था, बच्चे को फीस को लेकर हमेशा अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.

घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार भी दल बल के साथ पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है, आवेदन के आधार पर निश्चित ही उचित अनुसंधान किया जाएगा, दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी.

हजारीबाग: जिले के बरही के कोनरा पंचायत की साकरी मुहल्ल्ला में रहने वाले मो रेहात के 17 साल के बेटे मो रेहान ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद रेहात ने इस मामले में बरही थाने में आवेदन देकर स्कूल प्रबंधन पर मानिसक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र रसोइया धमना स्थित रॉयल आर्किड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र था. उसे स्कूल में प्रताड़ित किया गया इसलिए उसने आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें: परीक्षा के तनाव में 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी, सदमे में मकान मालिक ने भी दम तोड़ा

मृतक के पिता के अनुसार, रेहान शनिवार की सुबह स्कूल बस से परीक्षा देने बिल्कुल स्वस्थ्य मन से गया था, लेकिन दोपहर में विद्यालय से उनके बेटे को नकल करने के आरोप में परीक्षा से बाहर करने को लेकर फोन आया और बुलाया गया. जब वह विद्यालय पहुंचे तो उनका बच्चा स्कूल में नहीं था. उन्हें विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार और शुभाशीष के ने उनके बच्चे के संबंध में भला बुरा कहते हुए बहुत डांट लगाई. जब उन्होंने अपने बच्चे को बुलाने की बात कही तो उन्हे बताया गया कि उनका बच्चा भाग गया है. घर आने पर उनका बच्चा आत्महत्या कर चुका था.

इस मामले में रेहान के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जिसके कारण रेहान ने मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या की. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं प्राचार्य: मामले के संबंध में प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि रेहान आठवीं के अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा दे रहा था. इस दौरान शिक्षकों ने उसे नकल करते पकड़ा, जिसे प्रतीक्षालय में बैठाकर अभिभावक को सूचना दी गई. लेकिन अभिभावक को आने में देर होने के कारण बच्चा छुट्टी होने पर स्कूल बस से घर चला गया. बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की टॉर्चर या मारपीट नहीं की गई है.

स्थानीय लोगो ने भी लगाया आरोप: घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रबंध की व्यवस्था बिल्कुल ही लचर है. विद्यालय में तीन चार वारदातें हो चुकी हैं. कुछ वर्ष पहले भी छात्रावास से एक बच्चा भाग गया था, बच्चे को फीस को लेकर हमेशा अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.

घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार भी दल बल के साथ पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है, आवेदन के आधार पर निश्चित ही उचित अनुसंधान किया जाएगा, दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.