हजारीबाग: किसानों के आंदोलन को अब झारखंड से भी बल मिलने जा रहा है. वामदल और तमाम विपक्षी पार्टी 5 दिसंबर शनिवार को जिला और प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगे. वहीं, 10 दिसंबर को पूरा झारखंड बंद करने का ऐलान किया गया है. साथ ही साथ 9 दिसंबर को मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया जाएगा.
9 दिसंबर को मशाल जुलूस
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने जानकारी दिया कि वाम दल समेत तमाम विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार के इस कानून का विरोध करेगी और किसानों के हित में आवाज बुलंद करेगी. इस बाबत 5 दिसंबर को जिला और प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जाएगा और 10 दिसंबर को पूरे झारखंड में चक्का जाम किया जाएगा. चक्का जाम करने के पूर्व संध्या 9 दिसंबर को मशाल जुलूस प्रत्येक जिला में निकाला जाएगा.
पार्टियों की सहमति
हजारीबाग में भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि उन लोगों ने 3 दिसंबर को राजधानी रांची में बैठक की है. बैठक में सभी पार्टियों ने एक मत पर सहमति दर्ज की है कि वे किसानों के हित में खड़े रहेंगे.