हजारीबाग: जिला में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए इंटर स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद लगाई जा रही है. आयोजन हजारीबाग स्टेडियम स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया जाएगा.
जिसमें झारखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वेनेटर कैटेगरी के इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन 10 फरवरी से होना है. वहीं, आयोजन की समाप्ति 12 फरवरी को की जाएगी. इस टूर्नामेंट में 35 से 75 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी खिलाड़ियों को में पांच 5 साल का अंतर रहेगा.
ये भी देखें- योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर
इंडोर स्टेडियम के कोच ने जानकारी दिया कि इस टूर्नामेंट को लेकर हम लोगों में काफी उत्साह है. पहले यहां एक कोर्ट था अब तीन कोट बनाए गए हैं, ताकि टूर्नामेंट अच्छा से हो सके. उन्होंने उम्मीद जताया है कि इस टूर्नामेंट मे राज्य स्तरीय खिलाड़ी पहुंचेंगे. जिससे नए खिलाड़ी को सीखने का मौका मिलेगा. कहा जाए तो एक बेहतरीन खेल का नजारा हजारीबाग में देखने को मिलेगा. 10 फरवरी को इस खेल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा.