हजारीबागः झारखंड में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. लेकिन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Sheikh Bhikhari Medical College and Hospital) में स्थिति चिंताजनक है. आलम यह है कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ है, जहां ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहने दिखे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में मिनी लॉकडाउन! स्कूल कॉलेज 15 जनवरी तक बंद
हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. लेकिन आम लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. सबसे खराब स्थिति शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की है, जहां लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है. लेकिन कोई भी मरीज या उनके परिजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों में इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने नजर आए.
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं
अस्पताल में उमड़ी भीड़ में एक भी व्यक्ति संक्रमित मिला तो कई लोग संक्रमित हो सकते हैं. इसके बावजूद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने की व्यवस्था नहीं की गई है. बता दें कि जो मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन के बाद वे डॉक्टर के पास जाते हैं. इस स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और परिजनों के साथ साथ डॉक्टरों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है.