ETV Bharat / state

सड़क से लेकर सदन तक करेंगे सरकार का विरोध, आदिवासी महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संवाद - भारतीय जनता पार्टी

हजारीबाग में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शनिवार को दूसरा दिन है. इधर, पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान सड़क से सदन तक सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने का निर्णय लिया गया.

Second day of BJP State Executive Committee meeting in Hazaribag
आदिवासी महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संवाद
author img

By

Published : May 28, 2022, 4:56 PM IST

Updated : May 28, 2022, 5:41 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का शनिवार को दूसरा दिन है. इधर, पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर बैठक में पार्टी किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की ना कामयाबी बताए इस पर चर्चा की गई. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी तय की गई. इसमें कहा गया कि सड़क से सदन तक भाजपा सरकार का विरोध करेगी. साथ ही आदिवासी महासभा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में सीट का बंटवारा: जेएमएम की बैठक पर दिल्ली की नजर

हजारीबाग में पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की राज्य स्तरीय कार्य समिति की बैठक चल रही है.बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर वर्तमान समय में राज्य की राजनीतिक स्थिति और भ्रष्टाचार के मामलों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक उस वक्त हो रही है, जब राज्य में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं. इसलिए बैठक काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. राज्य की छवि पूरे देश में खराब की गई है. ऐसे साधन जिससे जनता का विकास होना चाहिए था, उस पैसे को व्यक्तिगत कार्यों में उपयोग किया जा रहा है.

प्रदीप वर्मा बीजेपी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार है. कार्य समिति के सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है. भाजपा सशक्त विपक्ष की भूमिका राज्य में निभाएगी. कार्यसमिति की बैठक में आदिवासी समाज को भी विश्वास में लेने की कोशिश की गई. भाजपा नेता समीर उरांव का कहना है राज्य में आदिवासी समाज पीड़ित है. हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज के लिए पार्टी खड़ी रहेगी और उनके हक के लिए आवाज उठाएगी. समीर उरांव ने जानकारी दी कि आगामी पांच जून को बिरसा मुंडा के जयंती के दिन विशाल कार्यक्रम रांची में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित होंगे और आदिवासी समाज के साथ संवाद स्थापित करेंगे.

हजारीबाग: हजारीबाग में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का शनिवार को दूसरा दिन है. इधर, पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर बैठक में पार्टी किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की ना कामयाबी बताए इस पर चर्चा की गई. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी तय की गई. इसमें कहा गया कि सड़क से सदन तक भाजपा सरकार का विरोध करेगी. साथ ही आदिवासी महासभा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में सीट का बंटवारा: जेएमएम की बैठक पर दिल्ली की नजर

हजारीबाग में पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की राज्य स्तरीय कार्य समिति की बैठक चल रही है.बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर वर्तमान समय में राज्य की राजनीतिक स्थिति और भ्रष्टाचार के मामलों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक उस वक्त हो रही है, जब राज्य में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं. इसलिए बैठक काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. राज्य की छवि पूरे देश में खराब की गई है. ऐसे साधन जिससे जनता का विकास होना चाहिए था, उस पैसे को व्यक्तिगत कार्यों में उपयोग किया जा रहा है.

प्रदीप वर्मा बीजेपी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार है. कार्य समिति के सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है. भाजपा सशक्त विपक्ष की भूमिका राज्य में निभाएगी. कार्यसमिति की बैठक में आदिवासी समाज को भी विश्वास में लेने की कोशिश की गई. भाजपा नेता समीर उरांव का कहना है राज्य में आदिवासी समाज पीड़ित है. हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज के लिए पार्टी खड़ी रहेगी और उनके हक के लिए आवाज उठाएगी. समीर उरांव ने जानकारी दी कि आगामी पांच जून को बिरसा मुंडा के जयंती के दिन विशाल कार्यक्रम रांची में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित होंगे और आदिवासी समाज के साथ संवाद स्थापित करेंगे.
Last Updated : May 28, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.