ETV Bharat / state

रैयतों ने ओएनजीसी प्लांट में की तालाबंदी, रोजगार की मांग - Sought employment from ONGC

हजारीबाग के विभिन्न गांव में ओएनजीसी के प्वाइंटों में स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर पलांडू स्थित वेल नंबर 12 में तालाबंदी कर दी. इसे लेकर रैयतों ने विधायक अंबा प्रसाद से शिकायत की है और ओएनजीसी के अधिकारियों से काम देने की मांग की है.

Ryots locked ONGC plant in Hazaribag
रैयतों ने ओएनजीसी प्लांट में की तालाबंदी,
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 8:09 AM IST

हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड स्थित विभिन्न गांव में ओएनजीसी के प्वाइंटों में स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसे लेकर प्रखंड के पलांडू स्थित वेल नंबर 12 में रैयतों ने तालाबंदी कर काम को बंद करा दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः छह नाबालिग सहित 19 लड़कियों की नौकरी के नाम पर ट्रैफिकिंग, आरोपी पुलिस हिरासत में

बाहर के ठेकेदारों से कराया जा रहा काम

रैयतों का कहना है कि ओएनजीसी सभी काम कोलकाता के ठेकेदारों से करा रही है. जबकि इसके कई काम स्थानीय लोग आसानी से कर सकते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य रूप से ओएनजीसी के प्लांटों में पानी सप्लाई का काम हम लोग आसानी से कर सकते हैं, लेकिन वो काम भी राज्य के बाहर के ठेकेदारों से कराया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बाबत ओएनजीसी के अधिकारियों से कई बार काम मांगने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके कानों में जूं तक भी नहीं रेंगी.

रैयतों ने विधायक अंबा प्रसाद से की शिकायत

रैयतों ने इसकी फरियाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से की. विधायक अंबा प्रसाद ने अपने भाई अंकित राज को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए पलांडू गांव भेजा और उनकी उपस्थिति में रैयतों ने प्लांट में तालाबंदी कर काम को बंद करा दिया. तालाबंदी कराने के दौरान विधायक के भाई अंकित राज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, रोहित सिंह, शमशेर अंसारी, सुरेश महतो, नरेश साव, अखिलेश कुमार, ईश्वर महतो, अजय महतो, जितेंद्र महतो, संजय साव, बिहारी महतो, सूबेदार करमाली, दिलीप कुमार, किशोर कुमार सहित दर्जनों रैयत उपस्थित थे. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में दर्जनों ओएनजीसी गैस प्लांट संचालित हैं.

हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड स्थित विभिन्न गांव में ओएनजीसी के प्वाइंटों में स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसे लेकर प्रखंड के पलांडू स्थित वेल नंबर 12 में रैयतों ने तालाबंदी कर काम को बंद करा दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः छह नाबालिग सहित 19 लड़कियों की नौकरी के नाम पर ट्रैफिकिंग, आरोपी पुलिस हिरासत में

बाहर के ठेकेदारों से कराया जा रहा काम

रैयतों का कहना है कि ओएनजीसी सभी काम कोलकाता के ठेकेदारों से करा रही है. जबकि इसके कई काम स्थानीय लोग आसानी से कर सकते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य रूप से ओएनजीसी के प्लांटों में पानी सप्लाई का काम हम लोग आसानी से कर सकते हैं, लेकिन वो काम भी राज्य के बाहर के ठेकेदारों से कराया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इस बाबत ओएनजीसी के अधिकारियों से कई बार काम मांगने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके कानों में जूं तक भी नहीं रेंगी.

रैयतों ने विधायक अंबा प्रसाद से की शिकायत

रैयतों ने इसकी फरियाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से की. विधायक अंबा प्रसाद ने अपने भाई अंकित राज को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए पलांडू गांव भेजा और उनकी उपस्थिति में रैयतों ने प्लांट में तालाबंदी कर काम को बंद करा दिया. तालाबंदी कराने के दौरान विधायक के भाई अंकित राज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, रोहित सिंह, शमशेर अंसारी, सुरेश महतो, नरेश साव, अखिलेश कुमार, ईश्वर महतो, अजय महतो, जितेंद्र महतो, संजय साव, बिहारी महतो, सूबेदार करमाली, दिलीप कुमार, किशोर कुमार सहित दर्जनों रैयत उपस्थित थे. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में दर्जनों ओएनजीसी गैस प्लांट संचालित हैं.

Last Updated : Feb 26, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.